गाय ने लोगों को दौड़ा दौड़कर पीटा, वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा, सफाईकर्मी और राहगीरों पर जानलेवा हमला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Dec, 2025 04:54 PM

rampaging cow attacks multiple people in chhindwara cctv video goes viral

जिले के चांदामेटा रोड पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गाय ने अचानक सफाईकर्मी और राहगीरों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना एलआईसी दफ्तर के सामने हुई, जहां परासिया नगर पालिका का सफाईकर्मी विष्णु अपनी ड्यूटी समाप्त कर पैदल घर लौट रहा था। तभी...

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): जिले के चांदामेटा रोड पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गाय ने अचानक सफाईकर्मी और राहगीरों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना एलआईसी दफ्तर के सामने हुई, जहां परासिया नगर पालिका का सफाईकर्मी विष्णु अपनी ड्यूटी समाप्त कर पैदल घर लौट रहा था। तभी अचानक सामने से आई गाय ने उस पर हमला बोल दिया। विष्णु जान बचाने भागा तो पीछे से आती बाइक से जा टकराया, जिससे बाइक सवार दंपती भी सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद भी गाय का हमला नहीं रुका और वह लगातार विष्णु को दौड़ाती रही। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

दुकान में घुसकर बचाई जान, फिर भी गाय ने किया जोरदार हमला
बाइक से टकराने के बाद विष्णु जैसे-तैसे उठकर पास की एक दुकान में घुसकर बचने की कोशिश करने लगा, लेकिन गाय पीछे-पीछे दुकान तक पहुँच गई और उसने अंदर भी विष्णु को बुरी तरह पटक दिया। किसी तरह बाहर निकलकर विष्णु डिवाइडर कूदकर भागा, लेकिन गाय ने वहाँ दो अन्य राहगीरों पर भी हमला कर दिया। इसके बाद वह एक महिला के पीछे भी दौड़ी, जिसे लोगों ने चिल्लाकर और डराकर बचाया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई लोग इधर-उधर भागते दिखे।

नगर पालिका और प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय पत्रकार प्रशांत शैलके ने बताया कि परासिया में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार नगर पालिका और प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन न तो कोई प्रभावी कार्रवाई हुई और न ही हालात में सुधार आया। उन्होंने कहा कि ‘यह शहर में अव्यवस्था का नतीजा है। आज जिस तरह गाय ने लोगों पर हमला किया, उससे कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।’

शहर में नहीं है कांजी हाउस, आवारा पशुओं का लगातार जमावड़ा
स्थानीय निवासी प्रशांत तिवारी ने बताया कि परासिया में कांजी हाउस नहीं होने के कारण आवारा पशु खुलेआम सड़कों पर घूमते हैं। खासकर सुबह स्कूल और कार्यालयों के समय चंद्रवाहिनी चौक से केंद्रीय विद्यालय तक की सड़क पर बड़ी संख्या में पशु दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा— ‘अगर इसी तरह कोई गाय या सांड छोटे बच्चों पर हमला कर दे, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नगर पालिका को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’

कई लोग बाल-बाल बचे
गनीमत रही कि सभी लोग गंभीर नुकसान से बच गए, लेकिन हमले में सफाईकर्मी और कुछ राहगीरों को चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!