Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 07:44 PM

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला न्यायालय की टीम ने NHDC कार्यालय में कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान कई सामान जब्त किए गए...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला न्यायालय की टीम ने NHDC कार्यालय में कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान कई सामान जब्त किए गए।
इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने पर कोर्ट ने NHDC के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिला न्यायालय के कर्मचारी बुधवार को NHDC कार्यालय पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की गई। मामला एक किसान दशरथ पिता नन्नू के 48 लाख रुपए के मुआवजे से जुड़ा है, जिसे NHDC ने अब तक मुआवजा नहीं चुकाया था। इस मामले में कोर्ट का आदेश साफ था, लेकिन आदेश का पालन नहीं होने पर कुर्की करनी पड़ी। प्रभावित के वकील प्रणेंद्र राकां ने कहा कि कोर्ट का आदेश लंबे समय से था, लेकिन NHDC ने मुआवजा नहीं दिया। मजबूरी में कुर्की की कार्रवाई करानी पड़ी। ये प्रभावितों की जीत है।

NHDC की वकील सुनीता रेवारी ने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय में इस आदेश को चुनौती देंगे। NHDC का पक्ष वहां रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि ऐसे कुल 36 मामले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए का मुआवजा NHDC को देना है, लेकिन भुगतान अब तक नहीं हुआ। प्रभावितों ने इसे न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है, वहीं NHDC अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है।