खंडवा में चाकूबाजी में एक युवक की हत्या, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2025 11:22 AM

a young man was killed in a stabbing incident in khandwa

दो युवकों में विवाद हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में भर्ती है

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है, बीते कुछ दिनों में यहां गंभीर अपराध घटित हुए हैं लोगों के मन से कानून का खौफ समाप्त हो रहा है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है। बीती रात दो युवकों में विवाद हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में भर्ती है, घटना के बाद गुस्साई भीड़ आरोपी युवक को मारने अस्पताल पहुंच गई , जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से काबू किया। जिला अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है, मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।

दरअसल शुक्रवार को फकीर मोहल्ला में रहने वाले शादाब उर्फ अय्यू पिता अशरफ अली (25) को लहूलुहान हालत में मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शादाब पर चाकू के चार घाव थे। हमले में शादाब के पेट की आंतें तक बाहर आ गई थी। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने शादाब को मृत घोषित कर दिया। इधर, अस्पताल में शादाब के परिजन व मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादाब मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार में माता-पिता चार भाई व तीन बहन हैं। 

PunjabKesariवहीं, इस विवाद के दौरान आरोपी अल्ताफ को भी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके एक हाथ में चाकू के कट के निशान हैं। शादाब के भाई महफूज ने बताया शादाब जब लघुशंका के लिए पदमकुंड की ओर गया तो वहां आरोपी अन्नू पिता फरीद, उसके भाई फिरोज, इमरान और रिश्तेदार अल्ताफ व सोहेल ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया। महफूज व बुआ फरजाना ने बताया आरोपी और उसके भाई अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। वह आए दिन क्षेत्र के युवकों को बरगलाकर उन्हें अनैतिक गतिविधियों में धकेलना चाहते हैं। जब इनकार करते हैं तो वह मारपीट करते हैं। 6 जुलाई को मोहर्रम के दौरान आरोपी अल्ताफ का शादाब से विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई। हमने थाने में शिकायत की तो अल्ताफ माफी मांगने घर आया। लेकिन वह बदला लेने की नियत से घूम रहा था। अल्ताफ पर शादाब ने हमला नहीं किया बल्कि वह खुद हाथ काटकर अस्पताल में आया है।

सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पदम् नगर थाना क्षेत्र में अल्ताफ और शादाब के बीच विवाद हुआ था जिसमें अल्ताफ ने सोहेल के साथ मिलकर शादाब पर चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल दोनों युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर अल्ताफ को हिरासत में ले लिया है। वहीं सोहेल की तलाश की जा रही है, घटना में लिप्त और भी आरोपी पाए जाते हैं तो उनपर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा फिलहाल पुलिस टीम विवेचना में लगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!