‘मैं कुछ बनकर ही लौटूंगी’ लिखकर हॉस्टल से गायब हुई छात्राएं मैहर से मिली, बेटियों से लिपट-लिपट कर मिले परिजन

Edited By meena, Updated: 18 Aug, 2025 02:40 PM

umaria girls missing from hostel found in mehar

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक छात्रावास से अचानक गायब हुईं पांच छात्राएं मैहर जिले से बरामद हो गई हैं...

उमरिया (के डी खान) : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक छात्रावास से अचानक गायब हुईं पांच छात्राएं मैहर जिले से बरामद हो गई हैं। बिरसिंहपुर पाली नगर के गिंजरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से अचानक पांच छात्राओं के लापता होने की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी थी। परिजन ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए, वहीं पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और तेजी से जांच शुरू कर दी। घटना के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खुद उमरिया एसपी निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया, एएसपी सीताराम और एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। परिणामस्वरूप पांच छात्राओं को मैहर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन से सकुशल वापस लाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित कर बच्चियों की तलाश तेज कर दी गई। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को एक छात्रा की कॉपी से नोट मिला, जिसमें लिखा था, ‘‘मैं कुछ बनना चाहती हूं, कमाने-खाने जा रही हूं।'' यही पंक्तियां पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग बनीं और तलाश का दायरा बढ़ा दिया गया। पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। नतीजतन, सभी पांचों छात्राओं को कल रात मैहर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। फिलहाल उन्हें पाली लाया जा रहा है और शीघ्र ही परिजन को सौंप दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!