बड़े हादसे के इंतजार में सरकारी स्कूल! प्लास्टर गिरने से दो छात्र हुए जख्मी, उसी क्लासरुम में बन रहा मिड-डे-मील

Edited By meena, Updated: 13 Aug, 2025 02:57 PM

umaria government school waiting for a big accident

उमरिया जिले में कोयलारी गांव की जिस सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र जख्मी हुए थे...

उमरिया (के डी खान) : उमरिया जिले में कोयलारी गांव की जिस सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र जख्मी हुए थे उसी सरकारी स्कूल के एक ही कमरे में छात्रों की पढ़ाई और गैस सिलेंडर से मध्याह्न भोजन पकाने की घोर लापरवाही जारी है, यानि क्लासरूम में रसोई चल रही है वो भी गैस सिलेंडर जैसे घातक ईंधन के जरिए भगवान न करें यदि जरा सी चूक हो जाए तो जवाब देते नहीं बनेगा। इसमें गलती शिक्षक या रसोइयों की भी नहीं बल्कि सिस्टम की है।

PunjabKesari

जब स्कूल का रसोई घर खंडहर हो तो फिर बरसात के मौसम में खुले में भोजन तो पकाया नहीं जा सकता, बाकी समय तो स्कूल के बाहर भोजन पक जाता था लेकिन बरसात में क्या करें?

PunjabKesari

छात्रों को भोजन देना भी सरकारी उपक्रम है जिसे बंद नहीं किया जा सकता। जिले के जिम्मेदार अफसर अवगत है तभी तो मासाब भी भगवान के भरोसे व्यवस्था का संचालन कर नौकरी चला रहे हैं। रहा सवाल किसी अनहोनी का तो उसे कौन टाल सकता है।

PunjabKesari

उनका कहना भी ठीक है जब अच्छे खासे कमरे की छत का प्लास्टर गिर सकता है तो फिर दुर्घटना तो दुर्घटना होती है उसे कौन रोक सकता है। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शशि गौतम ने जरूर मामले में गंभीरता दिखाते हुए निरीक्षण करने और जिम्मेदारों से रिपोर्ट लेने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!