Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2025 02:55 PM

जशपुर जिले के दुलदुला मिशन स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं और 26 जुलाई से लापता हैं...
जशपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : जशपुर जिले के दुलदुला मिशन स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं और 26 जुलाई से लापता हैं। छात्राओं के अचानक लापता हो जाने से उनके परिजन गहरे सदमे में हैं। जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और पूछताछ की, तब उन्हें बताया गया कि हॉस्टल का सीसीटीवी कैमरा खराब है, जिससे छात्राओं की आखिरी गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
लापता छात्रा के माता-पिता सालामाली से जशपुर आवेदन सौंपने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले पांच वर्षों से दुलदुला मिशन स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने अपनी बेटी और उसकी सहेली के लापता होने की रिपोर्ट दुलदुला थाना में दर्ज कराई है।
देवनारायण ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन को सीधा दोषी ठहराया और कहा कि जब कोई माता-पिता अपने बच्चों को हॉस्टल में भेजते हैं, तो वह एक विश्वास के साथ भेजते हैं, लेकिन यह घटना उस भरोसे को तोड़ने वाली है। दूसरी छात्रा की मां सुलोचना बाई ने भी जशपुर पहुंचकर एसएसपी सिंह और नगरपालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि उनकी बेटी और उसकी सहेली को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।