Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 12:46 PM

मध्यप्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के 34 से अधिक जिलों में मंगलवार को...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के 34 से अधिक जिलों में मंगलवार को तेज़ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, राजगढ़ और उज्जैन में सुबह से ही तेज़ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और एहतियात के तौर पर भोपाल में कई स्कूलों ने स्कूलों ने स्वेच्छा से अवकाश घोषित कर दिया है।
नदियां उफान पर, 80 से अधिक बांध लबालब
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा, बेतवा, ताप्ती सहित प्रदेश की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश के 80 से अधिक प्रमुख बांधों में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। इस वर्ष मानसून ने अब तक रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। जुलाई माह में ही 90% से अधिक जलभराव हो चुका है।
इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों — ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अब तक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। इन जिलों में अब तक 25.4 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो कि कुल निर्धारित कोटे का लगभग 70% है।
अगले 48 घंटे और भारी
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भी राज्य के अनेक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पश्चिम मध्यप्रदेश और मालवा-निमाड़ क्षेत्र में मौसम अत्यधिक खराब रहने की संभावना है।