पटवारी बनकर गिरे घर का सर्वे करने के बहाने घुसे चोर...नगदी और जेवरात लूटकर हुए फरार

Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 05:08 PM

mauganj thieves steal from a house by posing as patwari

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है...

मऊगंज (गोविंद सिंह) : चोरी तो आपने बहुत सुनी और देखी होंगी लेकिन चोरों ने अब एक नया तरीका निकाल लिया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में चोरों ने एक नया तारिका इजाद किया है चोर अब चोरी से छुप कर चोरी नहीं करते बल्कि दिनदहाड़े खुलेआम चोरी करने लगे हैं। मऊगंज के पहाड़ी निरपत सिंह गांव में कुशवाहा परिवार के साथ कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई। घटना उस वक्त की है जिस वक्त घर में परिवार कुछ सदस्य बाहर गए हुए थे और घर पर केवल घर की महिला सदस्य राजकुमारी कुशवाहा और उनके पति अकेले थे।
PunjabKesari

आपको बता दें कि राजकुमारी कुशवाहा के घर का कुछ हिस्सा बारिश के कारण गिरा हुआ था और इसी बात का फायदा चोरों ने भी उठा लिया। राजकुमारी कुशवाहा जिस वक्त अपने घर में जानवरों को भूसा दे रही थी और उनके पति उनका हाथ बटा रहे थे तभी घर में कुछ लोगों की एंट्री होती है और वह खुद को पटवारी बताते हुए कहते हैं कि हम आपके घर के गिरे हुए हिस्से का सर्वे करने आए हैं। बस तब क्या था राजकुमारी कुशवाहा पटवारी साहब को अपना घर दिखाने के लिए आगे बढ़ती है। तभी वह बदमाश उनके गर्दन पर चाकू लगा देता है और अन्य बदमाशों ने उनके पति को पकड़ लिया और दोनों को बंधक बनाकर घर का दरवाजा खोलकर घर में रखे नगदी और जेवरात जिसमे एक सोने की अंगूठी एक सोने की सलाई और ₹10000 नगद लेकर वहां से रफू चक्कर हो गए। इसके बाद राजकुमारी कुशवाहा और उनके पति किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त कर फौरन मऊगंज थाने पहुंच गए और वहां जाकर पुलिस को सारी घटना बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस एक्शन में आई और एक टीम गठित कर फरार बदमाशों की तलाश के लिए भेज दिया और सारे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी नवगठित जिले मऊगंज में इस समय चोरी लूट और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि क्या इस पर अंकुश लग पाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!