Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2025 05:23 PM

उमरिया जिले में सरकारी विद्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया।
उमरिया। (केडी खान): उमरिया जिले में सरकारी विद्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। कक्षा 4 के कमरे की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे एक छात्र अंकित यादव घायल हो गया। प्लास्टर छात्र के सिर पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना के समय स्कूल में पांच मिनट का इंटरवल चल रहा था, जिससे अधिकांश छात्र कक्षा से बाहर थे। यदि यह हादसा क्लास के समय हुआ होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और छात्र का हालचाल जाना। साथ ही, डॉक्टरों से बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि जिले में 250 से अधिक जर्जर स्कूल चिन्हित किए जा चुके हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब अधिकारी बारिश को जिम्मेदार ठहराकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।