Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jul, 2025 07:56 PM

रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, सोमवार को सिलवानी से 5 किलोमीटर दूर नकटी नदी के पास एक पिकअप अनियंत्रित हुई और पलट गई
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, सोमवार को सिलवानी से 5 किलोमीटर दूर नकटी नदी के पास एक पिकअप अनियंत्रित हुई और पलट गई। जिसमें मजदूर सवार थे आपको बता दें कि 22 लोग इस पिकअप में सवार थे। जिसमें से 6 मजदूर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा से दमोह यह सभी मजदूर जा रहे थे, रास्ते में बारिश के कारण पिकअप का ब्रेक चिपक गया और पिकअप पलट गई थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को टोल प्लाजा एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पिकअप में मजदूरों के छोटे बच्चे भी सवार थे।