Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2025 03:46 PM

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलमान की गिरफ्तारी और शार्ट एनकाउंटर...
भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलमान की गिरफ्तारी और शार्ट एनकाउंटर के बाद सलमान हमीदिया अस्पताल में एडमिट है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी बीच हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हमीदिया के बाहर हंगामा प्रदर्शन किया गया। उनकी मांग है कि शॉर्ट एनकाउंटर से काम नहीं चलेगा। सलमान को गोली मारनी चाहिए।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी के नेतृत्व में की हिंदूवादी लोग हमीदिया अस्पताल के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि अगर गोली मारनी थी तो पूरी तरह गोली मारनी थी। हमें मालूम था हमने रात में ही मांग की थी। जिस घर में छिपाया गया था उस घर के लोगों को भी अपराधी बनाया जाए। उन्होंने आरोप लगाए कि आरोपी वहां दो दिन से से छिपा हुआ था। उन्होंने संभावना जताई कि किसी न किसी मुस्लिम संप्रदाय के व्यक्ति ने अपने घर में उसे छिपाकर रखा था।
बता दें कि भोपाल के गांधीनगर की मुस्लिम बस्ती में गुरुवार देर शाम एक संदिग्ध युवक को घूमते देख स्थानीय मुस्लिम युवाओं ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। शक होने पर युवाओं ने बताया कि वह चेहरा गोहरगंज रेप केस के आरोपी सलमान से मिलता-जुलता लग रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान रेप केस के आरोपी सलमान के रूप में हुई।

पुलिस वाहन का टायर पंचर, इसी दौरान आरोपी ने की भागने की कोशिश
आरोपी सलमान को भोपाल ले जाते वक्त पुलिस वाहन का टायर पंचर हो गया। जैसे ही एसआई टायर बदलने के लिए गाड़ी से उतरे, सलमान ने अचानक भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सलमान के पैर में गोली लगी। घायल सलमान को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।