Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 06:20 PM

बुरहानपुर में बड़ा हादसा हो गया...
बुरहानपुर (राजू सिंह) : बुरहानपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां शाहपुर थाना क्षेत्र के मोरदड गांव स्थित कल्याण टोल्स प्लांट की स्टोन डस्ट में दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसा निर्माणाधीन इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां डंपर से स्टोन डस्ट डंपिंग समय उसकी चपेट में आदिवासी मजदूरों के दो मासूम बच्चे आ गए। हादसा डंपर चालक की लापरवाही से हुआ। हादसे के बाद चालक आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मृतक मासूम बच्चों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजन घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने कहा जांच के बाद डंपर चालक सहित प्लांट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।