Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jul, 2025 06:50 PM

शिवपुरी जिले में आने वाले बैराड़ थाना क्षेत्र में जाफरपुरा में मंगलवार को एक कच्चा मकान तेज बारिश के चलते ढह गया।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले बैराड़ थाना क्षेत्र में जाफरपुरा में मंगलवार को एक कच्चा मकान तेज बारिश के चलते ढह गया। इस हादसे में घर में सो रहे पति-पत्नी और उनका 3 महीने का बच्चा मलबे में दब गया था।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मलबा से बाहर निकाल कर तीनों को इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल पहुंचाया। यहां से तीनों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। गंगाराम और गंगाराम के बच्चे का इलाज शिवपुरी में चल रहा है।