Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Dec, 2025 06:51 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दहेज लोभी पति की हैवानियत का शर्मनाक मामला सामने आया है।
रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दहेज लोभी पति की हैवानियत का शर्मनाक मामला सामने आया है। पहले पति ने पत्नी को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया… और जब बात नहीं बनी, तो भरोसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाते हुए अंतरंग वीडियो तैयार किया और बाद में उन वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पीड़िता मामले की शिकायत लेकर समान थाना पहुंची, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, शादी से पहले ही उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। परिवार द्वारा असमर्थता जताने के बावजूद विवाह सम्पन्न हुआ और महिला को ससुराल विदा कर दिया गया।
ससुराल पहुंचने के बाद उसका पति जो कि ट्रक ड्राइवर है — दहेज के लिए लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। महिला का आरोप है कि जब आरोपी अपने परिवार पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुआ, तो उसने उसे बहला-फुसलाकर संबंध बनाए और उन निजी पलों का वीडियो बना लिया।
कुछ समय बाद आरोपी ने एक बार फिर दहेज की मांग की, और जब मांग पूरी नहीं हुई… तो उसने पत्नी के साथ बनाए गए अंतरंग वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म—फेसबुक और इंस्टाग्राम—पर वायरल कर दिया। बदनामी और प्रताड़ना से परेशान पीड़िता तुरंत अपने परिजनों के साथ समान थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।