Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 07:03 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भारत मार्केट के पास रहने वाली पूनम तोमर को उसके ही पति धर्मेंद्र ने घरेलू विवाद के दौरान कैंची से नाक काटकर लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र शराब पीने का आदी है और अक्सर पत्नी से विवाद करता रहता था। शनिवार करीब 12 बजे बात इतनी बढ़ गई कि उसने कैंची उठाई और पत्नी की नाक पर वार कर दिया। पूनम खून से लथपथ वहीं गिर पड़ी।
जेठानी बनीं सहारा
घटना की भनक लगते ही पूनम की जेठानी वहां पहुंचीं और तुरंत उसे ट्रॉमा सेंटर ले गईं, जहां उसका उपचार जारी है।
बहन ने खोला रिश्तों का दर्द
पीड़िता की बहन पूजा ने बताया—
इसने पहले कई झूठ बोलकर शादी की। अब बहन पसंद नहीं है, ये कहकर रोज विवाद करता है। हम सोचते थे शादी हो गई है, निभा लेंगे… लेकिन ये हर दिन मारपीट करता है।
पूजा के अनुसार, धर्मेंद्र प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दोनों भाई एक ही कॉलोनी में अलग-अलग रहते हैं। एक माह पहले ही पूनम के ससुर का हार्ट अटैक से निधन हुआ था।
पुलिस एक्शन
महाराजपुरा थाने के एसआई सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की नाक पर धारदार हथियार से कटने की सूचना मिली थी। बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।