Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jul, 2025 07:05 PM

में रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उमरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
उमरिया। (के डी खान): जिस नगर पालिका परिसर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की होर्डिंग जमीन पर पड़ी हो और अधिकारियों का आना-जाना दिन भर लगा हो तो हो उस नगर पालिका में भ्रष्टाचार तो ऐसे पनपेगा की जिसका कोई अंत नहीं हो सकता इसका जीता जागता उदाहरण रिटायर्ड स्वच्छता अधिकारी जो आज भी नगर पालिका की दहलीज को नहीं छोड़ना चाहते, ऐसा क्या है कि रिटायरमेंट के बाद भी ये नगर पालिका में नौकरी करने के लिए इतने आतुर हैं। जबकि उनके ऊपर कई प्रकार के भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगे और कई प्रकार की कार्रवाई भी हो चुकी है।
लेकिन ना तो ये रिटायरमेंट के बाद भी नगर पालिका छोड़ने को तैयार हैं और न ही इनके हितैषी इनको छोड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि इनका हित भी ये ही अप्रत्यक्ष रुप से वही साधते हैं। वहीं परेशान नगरपालिका कर्मचारियों ने भाजपा नेता के नेतृत्व में रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उमरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि यदि इस भ्रष्ट अधिकारी को नहीं हटाया जाएगा तो हम वृहद आंदोलन की ओर जाने को मजबूर होंगे।
यहां के एक रिटायर्ड स्वच्छता अधिकारी के खिलाफ नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर उमरिया को अपनी मांगों के साथ एक ज्ञापन सौंपने पहुंचे कि साहब जिन अधिकारी का रिटायरमेंट हो चुका है हम उस अधिकारी से काफी प्रताड़ित थे, और हम उनके रिटायरमेंट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह अधिकारी रिटायरमेंट के बाद पुनः नगर पालिका में इस पद पर फिर से पोस्टेड हो गए हैं। जिससे फिर से प्रताड़ना शुरु हो गई, इनके हटाए जाने की मांग करते हुए कर्मचारियों के द्वारा वृहद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।