Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2025 02:51 PM

स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर से इंदौर ने देशभर में परचम लहराया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर से इंदौर ने देशभर में परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-2025 की सुपर लीग श्रेणी में इंदौर ने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल कर लिया है। देश के 15 चुनिंदा बड़े शहरों के बीच हुए इस सुपर लीग के मुकाबले में इंदौर ने हर पैमाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खुद को ‘स्वच्छता का गुरु’ साबित कर दिया। इसके लिए आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित भी किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ये अवार्ड लिया। इस शानदार उपलब्धि की घोषणा होते ही शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।
नगर निगम मुख्यालय से लेकर ऐतिहासिक राजवाड़ा तक इंदौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न जोरशोर से मनाया गया। नगर निगम के कर्मचारियों, सफाई मित्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई। इस दौरान एक दूसरे को बधाई भी दी। इस मौके पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने शहरवासियों को बधाई दी। साथ ही लगातार आठवीं बार नंबर वन का मुकाम हासिल करने का श्रेय शहर की जनता और नगर निगम के सफाई मित्रों को दिया।

आपको बता दें कि इंदौर इससे पहले भी लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर रहा है। इस बार ‘सुपर लीग’ जैसी नई श्रेणी में इंदौर की जीत ने इसकी स्वच्छता यात्रा को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।