इंदौर आठवीं बार स्वच्छता में बना नंबर-1, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिया सम्मान चिन्ह

Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2025 02:51 PM

indore became number 1 in cleanliness for the eighth time

स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर से इंदौर ने देशभर में परचम लहराया है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर से इंदौर ने देशभर में परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-2025 की सुपर लीग श्रेणी में इंदौर ने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल कर लिया है। देश के 15 चुनिंदा बड़े शहरों के बीच हुए इस सुपर लीग के मुकाबले में इंदौर ने हर पैमाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खुद को ‘स्वच्छता का गुरु’ साबित कर दिया। इसके लिए आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित भी किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ये अवार्ड लिया। इस शानदार उपलब्धि की घोषणा होते ही शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

PunjabKesari

नगर निगम मुख्यालय से लेकर ऐतिहासिक राजवाड़ा तक इंदौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न जोरशोर से मनाया गया। नगर निगम के कर्मचारियों, सफाई मित्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई। इस दौरान एक दूसरे को बधाई भी दी। इस मौके पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने शहरवासियों को बधाई दी। साथ ही लगातार आठवीं बार नंबर वन का मुकाम हासिल करने का श्रेय शहर की जनता और नगर निगम के सफाई मित्रों को दिया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इंदौर इससे पहले भी लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर रहा है। इस बार ‘सुपर लीग’ जैसी नई श्रेणी में इंदौर की जीत ने इसकी स्वच्छता यात्रा को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!