Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2026 05:55 PM

इंदौर के चर्चित दूषित पानी के मामले में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भागीरथपुरा पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने भागीरथपुरा इलाके को छावनी में...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के चर्चित दूषित पानी के मामले में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भागीरथपुरा पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने भागीरथपुरा इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। पूरे इलाके में बैरिकेट्स लगा दिए गए और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। ऐसे में जब बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। इस दौरान जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की पुलिस से बहस भी हुई। दोनों नेता दूषित पानी से पीड़ित परिवार से मिलने की मांग पर अड़े रहे तो वहीं पुलिस लगातार बहाना बनाती रही।
काफी बहसबाजी के बाद पुलिस ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार सहित 10 लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी, जिसके बाद कांग्रेसी पीड़ित परिवार से मिले और उनसे चर्चा करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली।

इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा और सरकार से मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रूपए देने की मांग की। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की लापरवाही से भागीरथपुरा में इस तरह के हालात बने है, फिलहाल दूषित पानी से मौत और लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को लेकर प्रदेश सरकार चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही है।