Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2025 11:16 AM

स्कूली बच्चों को निःशुल्क वितरित की जाने वाली साइकिलों की कालाबजारी के मामले में प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्कूली बच्चों को निःशुल्क वितरित की जाने वाली साइकिलों की कालाबजारी के मामले में प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है. शासकीय उ. मा. विद्यालय खटाई के प्राचार्य जयकांत चौधरी ने 23 साइकिलों का भंडारण अनाधिकृत रूप से एक घर में किया था. चितरंगी पुलिस ने खटाई प्राचार्य पर एफआईआर भी दर्ज कर ली थी.अब प्राचार्य पर रीवा कमिश्नर ने निलंबन की कार्यवाही की है।
बीते 8 जुलाई को साइकिलों के हेराफेरी की सूचना पर चितरंगी पुलिस ने खैरा गांव में दबिश दी थी.जिसमें पुलिस को 23 साइकिलें एक घर से मिली थीं.मामले में बीईओ के प्रतिवेदन के बाद प्राचार्य पर मामला पंजीबद्ध किया गया था.
डीईओ की जांच में प्राचार्य के खिलाफ आरोप सही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने निलंबन का प्रस्ताव भेजा था. निलंबित प्राचार्य को डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।