Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2025 05:07 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 2 दिन से लापता जूता व्यापारी अनिल सोनी का नदी में शव मिला है।
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 2 दिन से लापता जूता व्यापारी अनिल सोनी का नदी में शव मिला है। आपको बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला अनिल शू सेंटर चलाते थे। अनिल गुरुवार से लापता थे बैढ़न कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस को अनिल की स्कूटी छत्तीसगढ़ के रसलगंडा वाटरफॉल के पास मिली थी, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया अनिल का शव पानी से बाहर निकाला गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक अपना मोबाइल घर पर छोड़कर निकला था। बताया जा रहा है कि अनिल कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।