Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2025 05:33 PM

मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा के छात्र छात्राओं को मुफ्त में दी जाने वाली साइकिलें जब्त की हैं...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा के छात्र छात्राओं को मुफ्त में दी जाने वाली साइकिलें जब्त की हैं। साइकिलों को 10 जुलाई तक छात्र छात्राओं बांटने की समय सीमा तय की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि साइकिलों को एक घर से बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी है। चितरंगी पुलिस ने एक पिकअप वाहन भी पकड़ा है और मामले में जांच शुरु की है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चितरंगी विकासखंड के खैरा गांव में इन साइकिलों को एक घर में छुपा कर रखा गया था। पिकअप में लोड होने के बाद इन साइकिलों को कहां जाना था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधेश तिवारी ने बताया कि साइकिलों को अवैध रूप से किसी घर में रखा गया था। 23 साइकिलों को जब्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की सूचना देने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।