Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2025 03:38 PM

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दलधोवा में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर से पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये कीमत के सवा क्विंटल गांजा की बड़ी खेप बरामद की...
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दलधोवा में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर से पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये कीमत के सवा क्विंटल गांजा की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने बुधवार को बताया कि उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान कोतवाली पुलिस दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थी। दुर्घटना के कारण ट्रैक्टर में बनाए गए चैंबर में टूट फूट होकर गांजे के पैकेट्स दुर्घटना वाली जगह पर बिखरे हुए थे।
पुलिस ने सवा क्विंटल गांजा जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा से गांजा लेकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा था। कोतवाली थाने के थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि गांजे की एक बड़ी खेप मिली है। इसकी कागजी कारर्वाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के ही मुताबिक कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर और गांजा को कब्जे में लेकर तस्करी के मामले में जांच शुरू कर दी है।