Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Aug, 2025 03:15 PM

मध्य प्रदेश पुलिस ने सागर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता रुद्र प्रताप सिंह के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की। पुलिस ने यहां से 12 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। घटना के बाद ये खबरें भी...
सागर: मध्य प्रदेश पुलिस ने सागर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता रुद्र प्रताप सिंह के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की। पुलिस ने यहां से 12 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। घटना के बाद ये खबरें भी सामने आई थी कि जिस रूद्र प्रताप सिंह के यहां अवैध शराब पकड़ी गई है, वो पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का करीबी है, हालांकि भूपेंद्र सिंह ने वकील के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी, कि उनका अपनी पत्नी, बेटे और तीन बेटियों को छोड़कर किसी भी रिश्तेदार से कोई संबंध नहीं है।
बहेरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि फॉर्म हाउस में अवैध शराब स्टोर की गई है। इसके बाद पुलिस ने रविवार देर रात कार्रवाई की और तलाशी के दौरान 219 पेटियों में भरी देसी और विदेशी शराब जब्त की। बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 32 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रुद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के बाद खुरई विधानसभा से बीजेपी विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वकील के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी। इसमें उन्होंने साफ कहा कि उनका अपनी पत्नी, बेटे और तीन बेटियों को छोड़कर किसी भी रिश्तेदार से कोई संबंध नहीं है। बीजेपी नेता के फॉर्म हाउस पर हुई इस कार्रवाई से जिले की राजनीति में हलचल मच गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।