MP के बड़े सट्टा कारोबारी के साम्राज्य पर मंडराया सबसे बड़ा खतरा, अवैध गतिविधियों पर 7 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक,सरकार तैयार

Edited By Desh sharma, Updated: 26 Dec, 2025 11:45 PM

biggest threat looms over the empire of a major gambling kingpin in mp

मध्यप्रदेश के एक सट्टा कारोबारी पर बड़ा एक्शन हो सकता है। इस  दिशा में सरकार ने कदम उठा दिया है। दरअसल सट्टा कारोबारी आजाद खान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद अब प्रदेश सरकार भी आजाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

(अशोकनगर ):मध्यप्रदेश के एक सट्टा कारोबारी पर बड़ा एक्शन हो सकता है। इस  दिशा में सरकार ने कदम उठा दिया है। दरअसल सट्टा कारोबारी आजाद खान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद अब प्रदेश सरकार भी आजाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

मंत्री विश्वास सारंग  कड़े एक्शन मूड में

 

PunjabKesari

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा एक्शन लेते हुए आजाद खान को क्लीयर मैसेज दे दिया है। आजाद खान  द्वारा संचालित 'केजीएन साख सहकारी संस्था' के सारे ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी गई है। विश्वाश सारंग ने दो टूक साफ कर दिया है कि अब किसी भी सूरत में अवैध और संदिग्ध गतिविधियों को सहन करने का समय नहीं है।

7 दिन में पूरी रिपोर्ट तलब के आदेश

मंत्री विश्वास सारंग ने विभाग के आला अधिकारियों को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। सारंग ने बोल दिया है कि  आजाद खान की संस्था की पूरी डिलेट निकाली जाए। निर्देशों के बाद विभाग ने फटाफट ही जांच टीम गठित कर दी है। इस टीम को महज सात दिनों में सारी विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस कार्रवाई के बाद आशंका जताई जा रही है कि   सट्टा कारोबारी को तगड़ा डेंट पड़ने वाला है और आजाद खान की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है।

'आजाद पैलेस' पर मंडराया खतरा

वहीं दूसरी ओर आजाद की शान  का प्रतीक माना जाने वाला 'आजाद पैलेस' को लेकर भी कयास लगने शुरु हो गए हैं। इस भवन निर्माण में नियमों की सरेआम अवहेलना हुई है।  भवन के आगे-पीछे निर्धारित जगह तक नहीं छोड़ी गई है। बेसमेंट से लेकर होटल में पार्किंग तक सवालों के घेरे में है। जांच में सामने आय़ा है कि कमर्शियल इजाजत के बिना ही होटल परिसर में दुकान चलाई जा रही है जो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाना है।

वहीं जांच टीम केजीएन संस्था के उन रजिस्टरों और लेखा पुस्तिकाओं को पूरी तरह से खंगालेगी जिनको कोतवाली पुलिस ने छापे के दौरान जब्त किया था, इन्हीं रजिस्टरों में बड़े कच्चे चिट्ठों के खुलासे होने की उम्मीद है ।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!