Edited By Desh sharma, Updated: 31 Dec, 2025 04:21 PM

श्योपुर में बीजेपी के भीतर ही दो नेताओं में जंग छिड़ गई है। मामला मान- सम्मान और तव्जजो नहीं देने को लेकर भड़का है...हम बात कर रहें हें पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम आदिवासी का...सीताराम आदिवासी ने पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के...
श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर में बीजेपी के भीतर ही दो नेताओं में जंग छिड़ गई है। मामला मान- सम्मान और तव्जजो नहीं देने को लेकर भड़का है...हम बात कर रहें हें पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम आदिवासी का...सीताराम आदिवासी ने पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के खिलाफ खुल्ल्मखुल्ला मोर्चा खोल दिया है..सीताराम आदिवासी ने बड़ा हमला करते हुए कहा है कि उनका पार्टी में कोई सम्मान नहीं हो रहा है, न ही किसी मीटिंग की जानकारी दी जा रही है..
रामनिवास रावत तो मंत्री भी नहीं है, फिर भी सुनी जा रही-सीताराम आदिवासी

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सीताराम आदिवासी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि रामनिवास रावत की ही सारी बात सुनी जा रही है...मेरा तो कोई काम बोलने पर भी नहीं हो रहा है..लेकिन रामनिवास रावत का छोटे से कागज पर भी साइन किए जा रहे हैं..सीताराम आदिवासी ने कहा कि रामनिवास रावत तो मंत्री भी नहीं है,लेकिन उसका हर काम हो रहा है।
CM और प्रभारी मंत्री भी उसे ही तवज्जो दे रहे-सीताराम
सीताराम आदिवासी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम और प्रभारी मंत्री भी उसे ही तवज्जो दे रहे हैं... रामनिवास की वजह से माहौल खराब हो रहा है, लेकिन पार्टी के नेता ये समझ ही नहीं रहे हैं.. उनका तो सम्मान बिलकुल खत्म हो गया है। समझ नहीं आ रहा है कि रामनिवास रावत की हर बात क्यों सुनी जा रही है।
सीएम मोहन यादव का रामनिवास पर पूरा हाथ-सीताराम
सीताराम आदिवासी ने कहा कि रामनिवास के तो कारनामे भी खराब है, रामनिवास तो काम नहीं करता है, अपना ही पेट भरता है, बस उसको जमींने चाहिए । सीएम मोहन यादव का उसके सिर पर पूरा हाथ है। न जाने सीएम ने रामनिवास को क्या समझ लिया है। तो इस तरह से सीताराम आदिवासी का दर्द दिल से होकर जुबान तक आ पहुंचा है।
शासन और प्रशासन भी रामनिवास रावत की बात मान रहा
सीताराम आदिवासी ने शासन प्रशासन पर भी रामनिवास रावत की ही बात मानने का आरोप लगाया है..सीताराम कहते हैं कि रामनिवास रावत इस समय किसी शासकीय या संवैधानिक पद पर नहीं हैं, फिर भी प्रशासनिक अधिकारी उनके इशारों पर खड़े नजर आते हैं ..लिहाजा सीता राम पार्टी के अंदर ही खुद को सम्मान न दिए जाने से आहत हैं..