Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Jan, 2026 06:00 PM

मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने टीटी नगर दशहरा मैदान में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित ‘मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच’ के ‘संविदा कर्मचारी-अधिकारी सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए संविदा कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों का...
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने टीटी नगर दशहरा मैदान में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित ‘मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच’ के ‘संविदा कर्मचारी-अधिकारी सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए संविदा कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों का श्रम और विश्वास ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर लागू करने की शक्ति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदाकर्मियों की भूमिका हनुमान जी के समान है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, नगरीय निकाय और तकनीकी सेवाओं में मैदानी स्तर पर संविदाकर्मी सर्वे, मॉनीटरिंग और क्रियान्वयन के भरोसेमंद स्तंभ हैं। उनकी निष्ठा और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा पद से भी बड़ी होती है। डॉ. यादव ने संविदाकर्मियों के अधिकारों, सेवा सुधार, पारिश्रमिक सुधार और कार्य परिस्थितियों पर सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि नियम, न्याय और वित्तीय संतुलन के दायरे में रहते हुए संविदाकर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने 10 वर्ष से अधिक अनुभवी संविदाकर्मियों के नियमित पदों पर संविलियन, संविदा नीति-2023 के अंतर्गत एनपीएस, ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य बीमा लाभ, अनुकंपा नियुक्ति और दंड के प्रावधानों का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागों में पदस्थ संविदा कर्मियों की समकक्षता निर्धारण, अभ्यावेदनों का निपटान और समय-सीमा में सुधार की प्रक्रिया का उल्लेख किया। सम्मेलन में राज्य के 34 विभागों के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि, श्री कुलदीप सिंह गुर्जर, श्री दिनेश सिंह तोमर, श्री गोविंद श्रीवास्तव, श्री दुर्गेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा भारत माता और श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।