Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Jan, 2026 04:27 PM

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की है। भाजपा नेता जुबेर पटेल के महदगांव स्थित फार्म हाउस पर ईडी की टीम ने दबिश दी है, जहां दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
बैतूल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम डहरगांव स्थित भाजपा नेता जुबेर पटेल के फार्महाउस पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम महाराष्ट्र के नागपुर से बैतूल पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, बैतूल में की गई यह कार्रवाई नागपुर में चल रही एक बड़ी जांच का हिस्सा है। इसी क्रम में ईडी ने एक साथ दो से तीन अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है। डहरगांव में चल रही कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि बैतूल में ईडी की 12 सदस्यीय टीम इस पूरे अभियान को अंजाम दे रही है। बैतूल के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने ईडी की रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई नागपुर की टीम द्वारा की जा रही है और स्थानीय पुलिस से किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है। गौरतलब है कि जुबेर पटेल खेड़ी सांवलीगढ़ भाजपा मंडल में मंत्री हैं। इसके साथ ही वे सहकारी समिति के अध्यक्ष, सिविल कॉन्ट्रेक्टर और प्रॉपर्टी व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इस छापेमारी की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। ईडी ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा है और मीडिया कवरेज पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को वीडियोग्राफी से रोका और संकेत दिए हैं कि यह कार्रवाई शनिवार तक जारी रह सकती है।