Edited By Desh sharma, Updated: 01 Jan, 2026 02:19 PM

इंदौर में जहरीले पानी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और सरकार को आड़े हाथों लिया है। साथ ही कांग्रेस ने मीडिया धन्यवाद भी किया है। कैलाश विजयवर्गीय पर भी जीतू पटवारी ने सीधा निशाना साधा है।
भोपाल(इजहार खान): इंदौर में जहरीले पानी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और सरकार को आड़े हाथों लिया है। साथ ही कांग्रेस ने मीडिया धन्यवाद भी किया है। कैलाश विजयवर्गीय पर भी जीतू पटवारी ने सीधा निशाना साधा है।
सरकार ने अपना काम नहीं किया, मीडिया ने अपना काम किया-जीतू
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि सरकार ने अपना काम नहीं किया लेकिन मीडिया ने अपना काम किया है। जीतू ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने सबका इलाज फ्री होने की बात कही थी लेकिन पत्रकार के सवाल पर जो उन्होंने जवाब दिया वह पूरे इंदौर को शर्मसार करने वाला है। जिस पत्रकार ने सवाल पूछा , उसे गाली मिले तो हम उनका सम्मान करते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा होना चाहिए। जीतू ने कहा कि मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मौत सरकार के कारण हुई है. मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हत्यारी है।
एमपी के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री भी मौतों के लिए जिम्मेदार
बार बार मध्यप्रदेश में ऐसा ही हो रहा है, पहले 25 बच्चों की मौत हुई, अब 13 की मौत हो गई, तब भी कोई सजा किसी को नहीं हुई। जिस शहर ने स्वच्छता का तमगा जनता ने दिलाया उसी जनता को पानी में जहर दे दिया गया। पटवारी ने कहा कि इसके लिए एमपी के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री भी जिम्मेदार हैं, मुख्यमंत्री की गरिमा घट रही है। कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा लेना चाहिए।
मामले के लिए कांग्रेस ने 2 पूर्व मंत्रियों के नेतृत्व में जांच टीम बनाई
जीतू पटवारी ने कहा है कि हमने इस पूरे कांड के लिए 2 पूर्व मंत्रियों के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है, रिपोर्ट आएगी उसके बाद कांग्रेस अपना काम करेगी। जिम्मेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों को 1–1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। जीतू ने कहा है कि मरीजों को अच्छा इलाज दिलाने के लिए काम किया जाए।