ED की बड़ी कार्रवाई, RTO जबलपुर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,कार्रवाई से विभाग में हड़कंप

Edited By Desh sharma, Updated: 30 Dec, 2025 11:41 PM

jabalpur rto s assets worth crores seized action creates panic in the departmen

जबलपुर में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद हड़कप है। दरअसल  ED ने जबलपुर RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी की 3.38 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कर लीं।  संतोष पॉल की वैध आय के मुकाबले 4.80 करोड़ की अर्जित संपत्ति में बडा खुलासा हुआ है।

(जबलपुर):जबलपुर में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद हड़कप है। दरअसल  ED ने जबलपुर RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी की 3.38 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कर लीं।  संतोष पॉल की वैध आय के मुकाबले 4.80 करोड़ की अर्जित संपत्ति में बडा खुलासा हुआ है।

जबलपुर में परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार का एक और बड़े मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक जबलपुर में परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार का एक और मामले का खुलासा हुआ है।  प्रवर्तन निदेशालय  ने RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी रेखा पॉल की लगभग 3.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। इनमें जबलपुर स्थित आवास, प्लॉट, कृषि भूमि और कमर्शियल दुकानें हैं।

पाल दंपत्ती ने वैध आय से कहीं गुना ज्यादा की संपत्तियां अर्जित कर ली

ED की जांच में बडा ही हैरान और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि पॉल दंपति की सत्यापित वैध आय 73.26 लाख रुपये थी, लेकिन उन्होंने 4.80 करोड़ रुपये की संपत्तियां अर्जित कर ली । यह खुलासा आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी में हुआ था।

EOW और ED के एक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मचा

ED के भोपाल जोनल ऑफिस ने EOW रिपोर्ट आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। ED ने कहा कि ये संपत्तियां अवैध कमाई से हासिल की गईं । EOW और ED के एक्शन के बाद अब विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं ED संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।  जबलपुर RTO रहते हुए संतोष पॉल के घर पर EOW ने साल 2022 में  छापेमारी की थी, EOW ने आरटीओ संतोष पॉल के साथ ही परिवहन विभाग में हेड क्लर्क पत्नी रेखा पॉल को भी आरोपी बनाया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!