Edited By Desh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 06:50 PM

बैतूल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी है। शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बरतपुर के पास रेलवे डाऊन ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं।
बैतूल (रामकिशोर पवार):बैतूल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी है। शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बरतपुर के पास रेलवे डाऊन ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। पुलिस और जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और शवों को पीएम के लिए भिजवाया है।
पुलिस का कहना है कि बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात का ये हादसा है । नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर एक युवक और युवती के कटे हुए शव मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच मामला प्रेम संबंध का है। मृतक युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गौनापुर के 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई है, जबकि युवती हरदा जिले की बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को बुलवाया है और उनकी मौजूदगी में शवों की शिनाख्त की जाएगी। लिहाजा शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का ये भी कहना है कि युवती दो दिनों से लापता थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या आत्महत्या पूरी जांच के बाद ही मौत की वजह का खुलासा किया जा सकेगा