Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 01:14 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के टीला जमालपुरा इलाके में युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के टीला जमालपुरा इलाके में युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो महिलाओं पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक फैज़ान ने रविवार की रात अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फैज़ान एक दिन पहले ही रेप केस में जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा था।
घटना से पहले उसकी कथित प्रेमिका ने उसके घर में घुसकर जमकर हंगामा किया था। जांच में सामने आया है कि कथित प्रेमिका और उसकी सहेली फैज़ान पर लगातार दबाव बना रही थीं और उससे पाँच लाख रुपये वसूल चुकी थीं।
मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मृतक फैज़ान के खिलाफ एक माह पहले उसकी प्रेमिका ने ही रेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया था, जिसके चलते वह जेल में था।