Edited By Desh sharma, Updated: 20 Aug, 2025 06:43 PM

मध्य प्रदेश के धार से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल दादी के अस्थि विसर्जन के दौरान दो पोतों की जान चली गई. कातरखेड़ा में नर्मदा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत से सनसनी है।
धार: मध्य प्रदेश के धार से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल दादी के अस्थि विसर्जन के दौरान दो पोतों की जान चली गई. कातरखेड़ा में नर्मदा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत से सनसनी है। दोनों भाई अपनी दादी के अस्थि विसर्जन के लिए डही आए थे और रिश्तेदारों के साथ कातरखेड़ा में नर्मदा नदी पहुंचे थे। बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर था।
अस्थि विसर्जन और मुंडन संस्कार के दौरान एक भाई आकाश गहरे पानी में नहाने चला गया। इसी बीच वह डूबने लगा तो शोर मचा, उसे बचाने उसका बड़ा भाई हिमेश भी नर्मदा में कूद गया। लेकिन पानी गहरा था और दोनों ही भाई पानी में समाते चले गए । उनके दादा ने दोनों को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन बचाए न जा सके। दोनों भाई को डही अस्पताल लाया गया! बीएमओ के मुताबिक दोनों भाई मृत अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे
दोनों "चिरागों" के जाने से परिवार में छाया "अंधेरा"
इस दिल को दुखा देने वाली घटना से नगर में मातम पसर गया। परिजनों और रिश्तेदारों का अपने दिल के टुकड़ों को खोकर रो-रो कर बुरा हाल है। छोटा भाई आकाश 13 साल का था तो वहीं हिमेश की उम्र 19 साल थी। लिहाजा एक साथ घर के दो चिराग बुझने से पूरे गांव में शोक की लहर है ।घरवाले को मानो यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनके साथ इतनी बड़ी घटना हो गई