Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2025 12:39 PM

श्मशान घाट में गिने चुने रिश्तेदार और कुछ आस पड़ोसियों के साथ परिजन अंतिम रस्में कर रहे थे...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : 14 साल की मासूम की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। श्मशान घाट में गिने चुने रिश्तेदार और कुछ आस पड़ोसियों के साथ परिजन अंतिम रस्में कर रहे थे। इससे पहले की बच्ची की चिता को अग्नि देते, पुलिस आई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। ऐसे में हर कोई हैरान था कि आखिर मामला क्या है। बातों ही बातों में पता चला कि पुलिस को किसी अंजान व्यक्ति का फोन गया था कि मौत का यह मामला संदिग्ध है और परिजन बच्ची की मौत की वजह उपरी साया बगैहर बता रहे हैं, लेकिन असल वजह कुछ और है।
बेहद हैरान कर देने वाला मामला शहर के इंदरगंज थाना इलाके के खल्लासीपुरा का है। जहां एक 14 साल की किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। किशोरी के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने शमशान में पहुंचे ही थे, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया है, कि किशोरी की मौत सामान्य नहीं है बल्कि पूरा मामला संदिग्ध है। अज्ञात कॉलर के द्वारा संदेह जताने पर पुलिस अलर्ट हो गई और मुक्तिधाम में पहुंच कर दाह संस्कार से पहले ही किशोरी की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस लेकर आई है। इस बीच मृतक किशोरी के कुछ रिश्तेदार भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

मृतक किशोरी के एक रिश्तेदार से जब बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें बताया गया है कि बालिका पर ऊपरी चक्कर था और उसकी मौत बीमारी के चलते हो गई है। ऐसे में वह दाह संस्कार में शामिल होने लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंचे थे लेकिन दाह संस्कार से पहले ही पुलिस डेड बॉडी को पीएम हाउस ले आई है।
इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर नाबालिग किशोरी की मौत की जानकारी दी है, मामला संदिग्ध होने के कारण किशोरी की डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत की वजह पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।