Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2025 02:02 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी मां ने अपनी दो दिन की मासूम बच्ची को जन्म देने के बाद मरने के लिए छोड़ दिया। बच्ची का शव चोइथराम मंडी के बाहर एक खाली मैदान में पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्ची की उम्र महज दो दिन की थी। पुलिस का मानना है कि जन्म के तुरंत बाद उसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में रहने वालों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को किसने और क्यों फेंका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।