Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jul, 2025 02:03 PM

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो एक जिला पंचायत सदस्य का है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जनप्रतिनिधि और नेता मुंह से तो जनता के हित की बातें करते हैं.लेकिन जाने अनजाने में सिस्टम को भ्रष्ट बनाकर ये जनता का हित करें तो आप इसे कितना सही मानते हैं.सिंगरौली जिले में ऐसा ही बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है.जिसमें एक व्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपए रिश्वत ऑफर कर रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो एक जिला पंचायत सदस्य का है.पहले उसने DEO से दो छात्रों के एडमिशन के लिए एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य को निर्देश देने को कहा.डीईओ ने उससे कहा कि एडमिशन प्रिंसिपल द्वारा किया जाता है.छात्र स्कूल में प्रिंसिपल से संपर्क करें.जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य डीईओ को 20 हजार रुपए देने की बात कहने लगा.ऐसा सुनते ही डीईओ ने यह कहकर फोन काट दिया कि मुझे आपसे बात नहीं करनी है संदीप जी.
इस मामले में जब हमने कथित जिला पंचायत सदस्य से बात की तो उसका कहना है कि बोलने का अर्थ वो नहीं था.उसने बताया कि एडमिशन के लिए स्कूल में रिश्वत मांग रहे थे.जिसको लेकर दो दिन पहले भी हमने बात की थी.
हालांकि बोलने का उद्देश्य कुछ भी रहा हो लेकिन जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य का यह तरीका सही नहीं था.प्रिंसिपल यदि स्कूल में एडमिशन के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे तो अभिभावकों को इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करनी चाहिए।