Edited By meena, Updated: 29 Aug, 2025 04:57 PM

मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में जन्मी महाकुंभ में वायरल हुई कजरारी आंखों वाली गर्ल मोनालिसा अब देश विदेश में पहचान बना चुकी है...
भोपाल : मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में जन्मी महाकुंभ में वायरल हुई कजरारी आंखों वाली गर्ल मोनालिसा अब देश विदेश में पहचान बना चुकी है। माला बेचते बेचते एक दम सुर्खियों में आई मोनालिसा की किस्मत इन दिनों बुलंदियां छू रही हैं। बॉलीवुड में एंट्री करने वाली मोनालिसा अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखाएंगी। जी हां, बॉलीवुड के बाद अब मोनालिसा को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर मिला है, जिसके बाद वो और भी चर्चा में आ गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा 'नागम्मा' नाम की मलयालम फिल्म से साउथ इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ एक्टर कैलाश लीड रोल में होंगे। कैलाश को नीलाथमारा फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। फिल्म का निर्देशन बीनू वर्गीस कर रहे हैं। वहीं, इसके प्रोड्यूसर जीली जॉर्ज हैं। फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। मोनालिसा की नई फिल्म 'नागम्मा' की पूजा कोच्चि में की गई है, जिसमें मशहूर फिल्म निर्देशक सिबी मलयिल भी शामिल हुए और इसकी सक्सेस की कामना की।

वहीं डायरेक्टर बीनू वर्गीस के लिए फिल्म काफी खास होने वाली है। बता दें, मोनालिसा जल्द ही फिल्म द डायरी ऑफ वासेपुर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, जिसे सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। मोनालिसा को बॉलीवुड में लाने वाले सनोज मिश्रा ही हैं, जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में ऑफर दिया। बस इसके बाद फिर वायरल गर्ल की किस्मत पलट गई।