Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 01:52 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे पैसे नहीं दिए तो तुम्हारा नाम....
दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे पैसे नहीं दिए तो तुम्हारा नाम, तुम्हारा चेहरा और तुम्हारे मैसेज सबके सामने लाकर रख दूंगी...यही था वो मानसिक उत्पीड़न और दबाव, जिसने एक आम व्यक्ति को 4 लाख 93 हजार रुपये तक देने को मजबूर कर दिया। लेकिन इस बार, शातिर चालबाज को कानून के शिकंजे से बच निकलने का मौका नहीं मिला।
धमकी, ब्लैकमेल और मानसिक शोषण आखिर कब तक?
भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सामने आया यह मामला न सिर्फ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे कुछ लोग भावनात्मक रिश्तों या व्यक्तिगत बातचीत को हथियार बनाकर दूसरों का जीवन बर्बाद करने में लग जाते हैं।
पीड़ित जो कि सेक्टर-9 भिलाई का निवासी है ने 24 अगस्त 2025 को थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि एक महिला दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा, निवासी मकान नंबर 48, स्मृतिनगर, थाना सुपेला, उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी, उसकी पत्नी को निजी चैट्स दिखाकर बदनाम करने की कोशिश और आत्महत्या की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

आठ दिन में उड़ाए गए करीब 5 लाख रुपये
शिकायत के अनुसार, 07 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के बीच महिला ने पीड़ित से कुल ₹4,93,000 ठग लिए। बार-बार धमकी देकर, "मैसेज वायरल कर दूंगी", "पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगी", तेरी बीवी को सब बता दूंगी" जैसे वाक्यों से महिला ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया।
भिलाई नगर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को समझते हुए भिलाई नगर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी महिला को BNSS की धारा 35(1)(b)(iv) के तहत नोटिस तामील किया गया, लेकिन पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब या दस्तावेज पेश नहीं कर सकी। आगे की विवेचना में गवाहों के समक्ष आरोपिया का मेमोरेंडम कथन दर्ज किया गया, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने प्रार्थी से लगातार दबाव डालकर रुपए ऐंठे हैं।
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस ने 25 अगस्त 2025 को दोपहर 3:30 बजे आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।