शहर की फिजा बिगाड़ दूंगा...BJP नेता की धमकी से हड़कंप, विरोध में उतरी कांग्रेस, प्रशासन की चुपी पर उठे सवाल

Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2026 03:40 PM

in ratlam a bjp leader threatened the municipal commissioner prompting a prote

एफआईआर दर्ज करो, तब ही आप जाओगे… घेर लो कमिश्नर को… नहीं तो रतलाम की फिज़ा बिगाड़ दूंगा।” ये शब्द भाजपा के एक...

रतलाम (समीर खान) : एफआईआर दर्ज करो, तब ही आप जाओगे… घेर लो कमिश्नर को… नहीं तो रतलाम की फिज़ा बिगाड़ दूंगा।” ये शब्द भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष के हैं। जिनको कभी रतलाम जिले की कमान संभालने को मिली थी। अब ये नेता शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान कानून वहीं खड़ा-खड़ा सोचता रहा कि नेताजी की सियासत की गर्मी के आगे, वर्दी में नरमी दिखाई दी। सबसे रोचक तथ्य यह है कि पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की चुप्पी इतनी गहरी रही कि वह स्वयं एक स्टे ऑर्डर जैसी प्रतीत हुई, ना तो तुरंत कानूनी कार्रवाई, ना ही सार्वजनिक रूप से कानून-व्यवस्था पर कोई स्पष्ट बयान। वही कांग्रेस ने इसे भाजपा के पूर्व और वर्तमान पार्षदों की गुटबाजी और निजी लड़ाई बताया है और कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया है।

PunjabKesari

दरअसल मामला रतलाम के सैलाना रोड स्थित होटल के पास शासकीय भूमि की बाउंड्रीवाल तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था। कोमल नगर स्थित प्रिंस होटल के पास शासकीय भूमि पर बनी बाउंड्रीवाल गिराने को लेकर हुआ विवाद अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है। भाजपा नेता बजरंग पुरोहित द्वारा नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना को दी गई "खुली धमकी" और शहर की फिजा बिगाड़ने की चेतावनी के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

PunjabKesari

कांग्रेस का आरोप भ्रष्टाचार और आपसी वर्चस्व की जंग

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने इस पूरे मामले पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। भाजपा में गुटबाजी को लेकर वर्मा ने कहा कि रतलाम भाजपा कई समूहों में बंट चुकी है। यह विवाद भाजपा के ही पूर्व और वर्तमान पार्षदों के बीच का है। कांग्रेस के अनुसार, एक पक्ष प्रिंस होटल के साथ है, तो दूसरा पक्ष डॉल्फिन स्विमिंग पूल के मालिक के समर्थन में खड़ा है। आरोप लगाया गया है कि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए इस मुद्दे को जानबूझकर 'हिंदुत्व' का रंग दिया जा रहा है ताकि शहर में डर का माहौल पैदा हो सके। शांतिलाल वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह पूरी लड़ाई केवल मोटी रकम की वसूली और भ्रष्टाचार के लिए लड़ी जा रही है।

PunjabKesari

अधिकारी को धमकी देना निंदनीय

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेता द्वारा लोक सेवक (कमिश्नर) को दी गई चुनौती पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि ये नेता हिंदू-मुसलमान का डर दिखाकर अपनों को ही लूट रहे हैं। आपसी रंजिश में शहर को जलाने की बात करना शर्मनाक है। इनका उद्देश्य शहर का विकास नहीं, बल्कि उसे लूटना है।"

PunjabKesari

कांग्रेस ने प्रशासन की सख्त कार्रवाई की मांग

रतलाम शहर कांग्रेस ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। शासकीय अधिकारी को खुलेआम धमकाने और शहर फिजा खराब करने की धमकी देने वाले भाजपा नेता पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। शहर की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!