Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2026 04:30 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 18 जनवरी को प्रस्तावित इंडिया–न्यूजीलैंड इंटरनेशनल वनडे मैच से पहले टिकटों की बिक्री को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 18 जनवरी को प्रस्तावित इंडिया–न्यूजीलैंड इंटरनेशनल वनडे मैच से पहले टिकटों की बिक्री को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) द्वारा ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। फिलहाल न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन किसी भी माध्यम से टिकट उपलब्ध हैं।
इस स्थिति का फायदा उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठग सक्रिय हो गए हैं। ये स्कैमर्स लोगों को टिकट उपलब्ध होने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, टिकट खरीदने के नाम पर हुई ठगी की कई शिकायतें सामने आई थीं। इन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी नकली टिकट दिखाकर लोगों से यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन करवाते थे और भुगतान मिलते ही पीड़ितों को ब्लॉक कर देते थे। पुलिस के मुताबिक, ऐसे स्कैमर्स दो तरीकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं - पहला, फर्जी टिकट बेचकर और दूसरा, लिंक या APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल से निजी जानकारी चुराकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देकर।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने स्पष्ट किया है कि मैच के सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं और किसी भी प्लेटफॉर्म पर अब टिकट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर टिकट बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की गई है।
इसके अलावा, जो लोग टिकटों को ब्लैक में बेचने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए हैं।