साला, तेरी जबरदस्ती है क्या? बुलडोजर लगाकर दीवार गिरा दूंगा - अवैध निर्माण हटाने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट का सख्त लहजा

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 12:50 PM

city magistrate arrived to remove illegal constructions and took a tough stance

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग बहादुर सिंह अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं।

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग बहादुर सिंह अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। चाहे अतिक्रमण करने वाला कितना भी रसूखदार क्यों न हो, नियमों के आगे किसी की नहीं चलती।

ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को शहर की खानशाहवाली कॉलोनी में सामने आया, जहां अवैध निर्माण हटाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और मकान मालिक के बीच तीखी बहस हो गई। कार्रवाई के दौरान मकान मालिक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि “ऐसे कैसे दीवार तोड़ दोगे?”

इतना सुनते ही सिटी मजिस्ट्रेट का पारा चढ़ गया और उन्होंने सख्त लहजे में कहा - 

साला, तेरी जबरदस्ती है क्या? बुलडोजर लगाकर दीवार गिरा दूंगा।

PunjabKesariदरअसल, जिस स्थान पर मकान का निर्माण किया जा रहा था, वह भूमि न तो डायवर्टेड थी और न ही निर्माण की कोई अनुमति ली गई थी। नगर निगम के अमले के साथ मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!