Edited By Desh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 06:19 PM

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे नवदंपत्तियों के लिए खुशी की खबर है। जिस राशि के लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब वो उनको मिलने वाली है सरकार की ओर से बजट जारी हो गया जो नलयुगलों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री...
MP DESK: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे नवदंपत्तियों के लिए खुशी की खबर है। जिस राशि के लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब वो उनको मिलने वाली है सरकार की ओर से बजट जारी हो गया जो नलयुगलों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में शादी करने वाले जोड़ों को शादी के बाद से ही राशि का इंतजार था, अब जाकर राहत मिलती नजर आ रही है।
बजट जारी होने से हितग्राहियों को भी चेक प्रदान किए जा रहे हैं। धार जिले में अलग-अलग जगह शिविर लगाकर हितग्राहियों को चेक दिए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 अप्रैल को उमरबन में जिला प्रशासन ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया था, जिसमें दो हजार जोड़े शामिल हुए थे। योजना के तहत इन जोड़ों को 49 हजार की राशि प्रदान की जाना थी। लेकिन बजट का रोड़ा अटक जाने से नवदपत्तियों को अभी तक राशि नहीं मिली थी।
जिला पंचायत सीईओ के मुताबिक शासन की ओर से बजट जारी हो चुका है जिसकी शुरुआत मनावर और धरमपुरी से हो रही है। गौर करने वाली बात है कि गरीब घर की बेटियों की शादी के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना चलाई जा रही है। अप्रैल महीने में 2 हजार जोड़े सामूहिक विवाह में शादी के सूत्र में बंधे थे लेकिन बजट नहीं होने से वो परेशानी का सामना
कर रहे थे। अब शासन ने उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए राशि जा कर दी है। 26 अगस्त को गंधवानी और कुक्षी, 29 अगस्त को बदनावर और 30 अगस्त को सरदारपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।