मुख्यमंत्री का OSD बनकर धमकाने वाला गिरफ्तार, अब जेल में गुजरेंगे दिन

Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2025 01:10 PM

the person who threatened by posing as cm s osd has been arrested

मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के नाम पर फर्जी कॉल कर एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक...

बिलासपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के नाम पर फर्जी कॉल कर एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक को धमकाने वाले एक शातिर युवक को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने खुद को OSD बताकर पावर स्टेशन बंद कराने और निर्माण कार्यों में अड़ंगा डालने की धमकी दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश सिंह राजपूत, पिता प्रमोद सिंह, निवासी खैरागढ़, जिला खैरागढ़-गंडई छुईखदान के रूप में हुई है। आरोपी ने मुख्यमंत्री के OSD ए.के. सिंह के नाम से खुद को परिचित कराते हुए एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय को फोन किया और दबाव बनाते हुए कहा कि पावर स्टेशन को बंद करवा दिया जाएगा। साथ ही, उसने मटेरियल गेट के सामने प्रस्तावित पुलिया निर्माण को भी स्वीकृति न देने की बात कही।

इस संदिग्ध कॉल को गंभीरता से लेते हुए एनटीपीसी अधिकारी जय प्रकाश सत्यकाम ने सीपत थाना में शिकायत दर्ज करवाई। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचते ही एसएसपी बिलासपुर के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर पुलिस टीम ने खैरागढ़ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अपराध स्वीकार, मोबाइल जब्त

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी) व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

फर्जी कॉल गिरोह की आशंका

पुलिस इस मामले को केवल एक व्यक्ति की करतूत नहीं मान रही है। अधिकारियों को आशंका है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो इस तरह की फर्जी कॉल के माध्यम से संस्थानों और अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास करता है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!