Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 01:20 PM

जिले के न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई
राजनंदगांव. जिले के न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आज सुबह जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया। वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान और ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। स्थिति नियंत्रण में है, जांच जारी है।