Edited By Desh sharma, Updated: 24 Dec, 2025 09:00 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर के विधानसभा 4 के वार्ड 65 के विवादित पार्षद कमलेश कालरा एक और विवादित ऑडियो सिंधी और हिंदी भाषा में सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है । इस बार कालरा ने इंदौर शहर के महापौर को लेकर धमकी दी है। ऑडियो में स्पष्ट कह रहा है कि महापौर...
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के विधानसभा 4 के वार्ड 65 के विवादित पार्षद कमलेश कालरा एक और विवादित ऑडियो सिंधी और हिंदी भाषा में सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है । इस बार कालरा ने इंदौर शहर के महापौर को लेकर धमकी दी है। ऑडियो में स्पष्ट कह रहा है कि महापौर के आदमी परेशान करेंगे तो सूचना के अधिकार में फाइलें रुकवा दूंगा और काम भी नहीं करने दूंगा।
वही जिस नरेंद्र सोनी से कालरा बात कर रहा उसे भी आपत्ति लगा कर पैसा कमाने की सलाह देता सुनाई दे रहा है। आपको बता दे पहले वाले जो कालरा के ऑडियो वायरल हुए थे उसमें भाजपा की महिला कार्यकर्ता और छोटे कार्यकर्ताओ को पोक्सो एक्ट में फसाकर जीतू यादव से समझौता करने की बात कहते सुनाई दिया था। इस बार महापौर को निशाने पर लिया है और गलत तरिके से अपने दोस्त को पैसा कमाने का तरीका बताता नजर आ रहा है।
हालांकि ऑडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है ।
वायरल आडियो के कुछ अंश इस तरह से हैं...
कालरा- क्या हुआ
नरेंद्र सोनी- क्या होगा आप कुछ करवा ही नहीं रहे हो
कालरा- क्या करूं पेड़ तो फल गया... हरे पत्ते भी आ गए
नरेंद्र-कहां पर
कालरा- तेरे घर के सामने
नरेंद्र- अब उसमें आपने केमिकल डलवा दिया तो हरे पत्ते कैसे आएंगे
कालरा- कौन सा केमिकल डलता है, जरा बताना मुझे
कालरा- कल महापौर के पास गया था, महापौर ने कहा- तूने विरोध किया (कपड़े खोलकर पानी की टंकी पर बैठने वाला )। फिर मैने कहा, तुम्हारे आदमी मुझे परेशान कर रहे हैं, मैं भिड़ गया महापौर से। मैने क्लियर बोल दिया कि मुझे तंग करोगे तो मैं भी करूँगा।
नरेंद्र- टीम बनाने में कोई बुराई नहीं हैं
कालरा- बनाने को किसने मना किया है, मैं भी तुम्हारे साथ हू, तुम उसे समझाओ कि मैं मेरा काम कर रहा हूं तुम तुम्हारा काम करो
नरेंद्र-फिर
कालरा- भारत पारेख को बोला महापौर ने कि पहले अपने लिए कमलेश है