अब कैश नहीं, ऑनलाइन पेमेंट पर ही मिलेगी शराब! भाजपा शासित इस राज्य ने लागू किया फैसला

Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 05:53 PM

liquor will be available in chhattisgarh only on online payment

छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अब वक्त आ गया है कि वो अपना Google Pay, PhonePe और UPI PIN याद कर लें...

रायपुर (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अब वक्त आ गया है कि वो अपना Google Pay, PhonePe और UPI PIN याद कर लें, क्योंकि अब 'पप्पू 100 दे, क्वार्टर दे' का जमाना गया! राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब “केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही शराब मिलेगी!” आबकारी विभाग का प्रभार मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री लखनलाल ने विभागीय बैठक में अधिकारियों को ऑनलाइन पेमेंट लागू करने के निर्देश दिए हैं।

100% ऑनलाइन पेमेंट से ही होगा भुगतान

लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में कहा कि शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही शराब की दुकानों में 100 % भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

नकद बंद, कार्ड चालू – अब बोतल भी मिलेगी डिजिटल अंदाज में!

मंत्री लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की बैठक में आदेश दिया है कि शराब दुकानों को जल्द ही पूरी तरह कैशलेस बना दिया जाएगा। मतलब अब नोटों की गड्डियां नहीं, QR कोड स्कैन होगा! इतना ही नहीं दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और मुख्यालय से 24x7 निगरानी होगी। कोई बोतल ज़्यादा उठाएगा तो “भाई, कैमरा चालू है” सुनने को मिलेगा। अवैध बिक्री, छुपी हुई बोतलें और पीछे के दरवाजे वाली ‘खास सुविधा’ अब इतिहास बनने वाली है।

और सुनिए... 3200 करोड़ का “लिक्विड स्कैम” भी हुआ था!

पिछली सरकार के समय शराब में 3200 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था, जिसे लोग मजाक में “Desi Wine Scam” भी कहने लगे थे। लगता है सरकार अब कह रही है: "घोटाले नहीं होंगे, अब तो UPI चलेगा!"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!