Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 08:54 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.निवास चौकी पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 32 हजार कीमत की 27 पेटी शराब और डस्टर कार जब्त की है.
पुलिस को डस्टर कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी.निवास पुलिस ने महुआ गांव के पास डस्टर कार को घेराबंदी कर पकड़ा.
देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी ने बताया कि निवास पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.जब्त शराब की मात्रा 246 लीटर बताई गई है.गिरफ्तार आरोपियों का नाम एशियन सिंह और मनीष कुमार पनिका है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।