Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 03:31 PM

मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त की गई है,...
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी के घर से 48 लाख 50 हजार रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी सीमा नाथ लंबे समय से ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रही थी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इंदौर निवासी रवि कालू के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी। रवि कालू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीमा नाथ ने भी स्वीकार किया कि वह लंबे समय से शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रही थी और इसके लिए उसका एक गिरोह सक्रिय है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि ब्राउन शुगर कहां से लाई जाती थी और किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जाती थी।