Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 04:54 PM

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है...
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मुख्य मार्गों पर आवाजाही बंद हो चुकी है और नदी-नालों के उफान के चलते कई लोग घरों में फंसे हुए हैं। जिला मुख्यालय से संभाग के अन्य हिस्सों का संपर्क भी बाधित हो गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, इंद्रावती, संकनी-डंकनी और शबरी नदी सहित कई छोटे नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। कलेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि लोहंडीगुड़ा विकासखंड के मांदर गांव में ग्रामीण चारों ओर से पानी से घिरे हुए हैं, जिनकी मदद के लिए बचाव दल रवाना कर दिया गया है। इसी तरह पातापुर पुजारीपारा में एक ही परिवार के छह सदस्य बाढ़ में फंसे हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। करेकोट-सतसपुर पुलिया बह जाने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। जगदलपुर-दरभा मार्ग बंद हो चुका है और दरभा मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया है।
वहीं, जगदलपुर-कोंटा, जगदलपुर-गीदम, जगदलपुर-कोटपाड़ और जगदलपुर-कोंडागांव मार्गों पर भी पानी का तेज बहाव है जिससे आवागमन प्रभावित है। कई जगह पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और पटवारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और प्रशासन की ओर से सतत निगरानी की जा रही है।