Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2025 10:55 AM

साइकिलों को घर में छुपाकर रखने के मामले में खटाई हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जयकांत चौधरी पर FIR दर्ज हुई है.
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में विद्यार्थियों को मुफ्त मिलने वाली साइकिलों को घर में छुपाकर रखने के मामले में खटाई हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जयकांत चौधरी पर FIR दर्ज हुई है. प्राचार्य ने स्कूली बच्चों को निःशुल्क दी जाने वाली साइकिलों को खैरा गांव में किसी व्यक्ति के घर में छुपाकर रखा था.साइकिलों का खटाई स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरण किया जाना था.
बीते 8 जुलाई को चितरंगी पुलिस ने खैरा गांव में एक घर से साइकिलों को जब्त किया था.साइकिलों को बिक्री के लिए पिकअप वाहन में लोड किए जाने की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी तो एक घर से 23 साइकिलें बरामद हुई.जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है.जानकारी के मुताबिक आरोपी प्राचार्य के निलंबन के लिए चितरंगी BEO ने कार्यवाही प्रस्तावित की है.पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।