जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की छत गिरने से कई मजदूर दबे, 3 की मौत

Edited By meena, Updated: 30 Jan, 2025 01:36 PM

several workers buried under the roof of jk plant

पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया...

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन छत का सैकेंड यूनिट (भाड़ा) की छत गिर गई। मलबे में कई मजदूरों के दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। 

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिमरिया थाना क्षेत्र में कई एकड़ क्षेत्र में फैली जे के सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था। सुबह दस बजे के आसपास एक बड़ी इमारत के निर्माण कार्य के दौरान सेंटरिंग, स्लैब और अन्य निर्माण सामग्री अचानक गिर गयी। इस वजह से अनेक मजदूर दब गए। तत्काल ही राहत एवं बचाव कार्य फैक्ट्री परिसर में मौजूद लोगों ने शुरू किया। सूत्रों ने कहा कि मृत और घायल श्रमिकों के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। इस संबंध में पड़ताल की जा रही है। 

PunjabKesari

फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो पन्ना सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भोपाल से दूरभाष पर चर्चा की और घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!